पाकिस्तान के क्वेटा में फिर धमाका हुआ है। यह घटना अल खैर अस्पताल के पास हुई है। इस धमाके में कई लोग जख्मी हुए हैं। क्वेटा में तीन दिन में लगातार यह दूसरा धमाका है। आतंकवादी संगठनो द्वारा पाकिस्तान को लगातार चेतावनी दी गई है। यह धमाका आतंक निरोधी दस्ते की गाड़ी को निशाना बनाने के लिए किया गया। यह गाड़ी अल खैर अस्पताल के निकट जरघो रोड पर खड़ी थी।
पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई है। पूरे इलाके में सुरक्षाकर्मीयो को तैनात कर दिया है और तलाशी अभियान जारी है। आपको बता दें सोमवार को भी क्वेटा के सिविल अस्पताल में आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें 75 लोग मारे गए थे. मरने वालों में अधिकतर वकील और पत्रकार थे।
यह हमला उस समय हुआ था जब क्वेटा स्थित सिविल अस्पताल में 200 से अधिक लोग जमा थे। वहां बलूचिस्तान बार एसोसिएशन (बीए) के अध्यक्ष अधिवक्ता बिलाल अनवर कसी का शव लाया गया था। दिन में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सूत्रो के हवाले से खबर मिली है कि यह धमाका पाकिस्तान को चेतावनी देने के लिए किया गया है।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के धड़े जमात उल अहारा के प्रवक्ता इंशाउल्ला अहसन ने मीडिया संगठनों को एक ई-मेल भेज कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।इस आतंकी संगठ ने पाकिस्तान में इस्लामी प्रणाली लागू होने तक हमले जारी रखने कि बात कही है और भविष्य में पाकिस्तान में इससे भी बड़े-बड़े धमाके होते रहेगे।