नरसिंह यादव का रियो ओलंपिक में जाने का सपना पूरी तरह से चकनाचूर

0

दिल्ली: नरसिंह यादव का रियो ओलंपिक में जाने का सपना अब पूरी तरह से टूट चुका है। आईओए ने नरसिंह यादव की जगह पहलवान परवीन राणा को 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुस्ती में चुना है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेशलिंग वेबसाइट ने मंगलवार को यह खबर दी है। आईओए ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को 74 किलोग्राम पुरुष फ्रीस्टाइल में परवीन राणा को भारत के प्रतिनिधित्व के लिए चुने जाने के फैसले से अवगत कराया।

इसे भी पढ़िए :  ड्रग एडिक्ट बताने पर भड़के युवराज के पिता, कहा- मेरा बेटा शेर है, वो घास नहीं खाता

गौरतलब है कि लास वेगस में साल 2015 के विश्व चैंपियनशिप में रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले नरसिंह यादव को डोप टेस्ट में फेल होने के बाद भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने संस्पेंड कर दिया था। हालांकि नरसिंह ने इस पूरे मामलों को खुद के खिलाफ साजिश करार दिया और इसमें साई अधिकारी के शामिल होने का आरोप लगाया था।

इसे भी पढ़िए :  बुरहान की मौत के बाद पिता बना कट्टरपंथियों का नेता, कहा- बेटी भी जंग के लिए तैयार

नरसिंह और उनके साथ कमरे में रहने वाले संदीप यादव को प्रतिबंधित एनाबोलिक स्टेरायड मिथाएंडीनोन के लिए पॉजीटिव पाया गया था। वहीं भारतीय कुश्ती महासंघ ने इस पहलवान का पूरा साथ निभाते हुए जोर देते हुए कहा कि उसे रियो जाने से रोकने के लिए एक साजिश की गई।

इसे भी पढ़िए :  सहम गया पिता का दिल, जब पता लगा बेटा बन गया आतंकवादी