नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने जा रही आगामी क्रिकेट सीरीज रद्द होने की आ रही खबरों पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने शुक्रवार(4 नवंबर) को कहा कि भारत और इंग्लैंड के बीच अगले सप्ताह से होने वाली श्रृंखला को बीसीसीआई की वित्तीय परेशानियों के कारण कोई खतरा नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने ईसीबी को पत्र लिखा है कि वह भारत में अपने खिलाड़ियों का खर्चा स्वयं वहन करे, क्योंकि भारतीय बोर्ड वित्तीय लेन देन नहीं कर सकता है।
ईसीबी प्रवक्ता ने कहा कि ‘‘हमारी टीम भारत में है। किसी तरह के बदलाव की योजना नहीं है और हम भारत के खिलाफ श्रृंखला की तैयारियों में लगे हैं।’’