सहवाग के इस ट्वीट पर रणदीप हुड्डा ने भी प्रतिक्रिया दी। सोशल मीडिया पर पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज का बहुत से लोग समर्थन कर रहे हैं। वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे ठीक नहीं मान रहे।
गुरमेहर कौर पिछले साल उस वक्त चर्चा में आईं थी जब ‘वॉइस ऑफ राम’ के साथ एक विडियो बनाया था। इस विडियो में कागज पर लिखकर भारत-पाकिस्तान के बीच शांति को लेकर मैसेज देने की कोशिश की गई थी। उनकी उस तस्वीर को फिर से शेयर किया जा रहा है। उस विडियो में गुरमेहर ने कहा था, ‘पाकिस्तान ने नहीं युद्ध ने मेरे पिता को मारा।’
👏👏👏👏👏👏 @virendersehwag 😂😂😂😂 https://t.co/IcxuewcPMP
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 26, 2017