हेराथ की हैट्रिक के बाद श्रीलंका सीरीज में जीत की ओर

0

दिल्ली
श्रीलंका ने आज यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 413 रन का लक्ष्य देने के बाद अंतिम सत्र में तीन विकेट चटकाने के साथ ही मेहमान टीम पर शिकंजा कस दिया।

दूसरे दिन 21 विकेट गिरे जिसमें श्रीलंका के रंगना हेराथ की हैट्रिक भी शामिल है। दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में 25 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी है और अब भी उसे 388 रन चाहिए।

डेविड वार्नर 22 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं जबकि कप्तान स्टीव स्मिथ ने खाता नहीं खोला है। मेहमान टीम को गाले अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तीन दिन के अंदर शर्मनाक हार से बचने के लिये कल कड़ी मशक्कत करनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  खेलों का महाकुंभ ओलंपिक 2016, रियो के माराकैना स्टेडियम में हुआ शुरू

हालांकि मिशेल स्टार्क के छह विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को दूसरी पारी में 237 रन ही बनाने दिये। लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम दिन के पहले सत्र में पहली पारी में महज 106 रन पर सिमट गयी थी।

यह श्रीलंका के खिलाफ 28 टेस्ट में आस्ट्रेलिया का न्यूनतम स्कोर है। श्रीलंका ने पालेकेले में पहला टेस्ट अपने नाम किया था। गाले में जीत से श्रीलंकाई टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अपने नाम कर लेगी। श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच कोलंबो में 13 अगस्त से शुरू होगा।

इसे भी पढ़िए :  अपने 100वें शिकार से मात्र एक कदम दूर है माही

श्रीलंका के लिये 38 वर्षीय हेराथ स्टार गेंदबाज रहे, वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज हैं।
आस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 54 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन खिलाड़ी हेराथ और उनके साथी स्पिन गेंदबाज दिलरूवान परेरा के सामने सुबह के पूरे सत्र के दौरान जूझते रहे। इन दोनों गेंदबाजों ने मिलकर आठ विकेट चटकाये। हेराथ ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ के रूप में पहला विकेट चटकाया था लेकिन पारी के सातवें ओवर में उन्होंने एडम वोजेस, पीटर नेविल और स्टार्क को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक बनायी।

केवल मिशेल स्टार्क ही थोड़ी मशक्कत कर सके और 27 रन पर आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे।

इसे भी पढ़िए :  शरद पवार ने मुंबई क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, BCCI को ‘लुभावना’ पद बताए जाने से थे आहत

इसके बाद मेहमान टीम ने श्रीलंका को दूसरी पारी में शुरूआती झटके दिये। तेज गेंदबाज स्टार्क ने 50 रन देकर छह विकेट हासिल किये लेकिन फिर भी श्रीलंकाई टीम बड़ा लक्ष्य देने में सफल रही।

दिलरूवान परेरा 64 रन बनाकर श्रीलंका के लिये शीर्ष स्कोरर रहे, उन्हें कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से अच्छा सहयोग मिला जिन्होंने पहली पारी में अर्धशतक के बाद 47 रन की पारी खेली।

दुनिया की नंबर एक आस्ट्रेलियाई टीम ने मौजूदा सीरीज से पहले श्रीलंका के खिलाफ केवल एक ही टेस्ट मैच गंवाया है।