आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में अॉस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ 941 रेटिंग के साथ नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं। उनके बाद भारत के चेतेश्नवर पुजारा हैं। तीसरे पायदान पर इंग्लैंड के जो रूट और चौथे पायदान पर भारतीय कप्तान विराट कोहली हैं। वनडे रैंकिंग की बात करें तो साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पहले पायदान पर हैं। उनके बाद अॉस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं और तीसरे पायदान पर विराट कोहली हैं। वहीं टी20 रैंकिंग में कोहली 799 की रेटिंग के साथ नंबर एक बल्लेबाज हैं। अॉस्ट्रेलिया के आरॉन फिंच दूसरे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे पायदान पर हैं।
वनडे में साउथ अफ्रीका के इमरान ताहिर नंबर एक वनडे बॉलर हैं। वेस्टइंडीज के सुनील नारायण दूसरे और अॉस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क तीसरे नंबर पर हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि भारत की तरफ से इस सूची में 11वें नंबर पर अक्षर पटेल हैं। उनके बाद 13वें नंबर पर अमित मिश्रा हैं। टी20 में गेंदबाजों की बात करें तो यहां भी इमरान ताहिर पहले पायदान पर हैं। दूसरे नंबर पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री हैं और चौथे पाकिस्तान के इमाद वसीम।