टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है और वह 2019 वर्ल्ड कप की टीम योजना का हिस्सा हैं। धोनी श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं और पिछले तीन पारियों में नाबाद 45, 67 और 49 रन बनाए हैं। पिछले ही गुरुवार को उन्होंने 300 वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
शास्त्री ने कहा कि भारत 2019 वर्ल्ड कप से पहले प्रायोगिक तौर पर रोटेशन नीति को अपना रहा है लेकिन 36 साल के धोनी पूरी तरह से इस योजना का अहम हिस्सा हैं।