टेनिस प्लेयर ने कोर्ट में ही काटी अपनी चोटी, जानें क्या थी वजह

0
टेनिस प्लेयर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

रूस में चल रहे WTA फाइनल्स के पहले मुक़ाबले में एक महिला टेनिस प्लेयर ने मैच में खुद को हारते देख अपनी चोटी ही काट दी। रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा सिंगापुर में चल रहे मैच के दौरान डिफेंडिंग चैंपियन पोलैंड की एगनिएस्का रद्वांस्का से तीसरे सेट में 1-2 से पिछड़ रही थीं। तभी उन्होने अंपायर से ब्रेक लेने को कहा और ब्रेक मिलने पर एक कैंची मंगवाई और कोर्ट पर ही अपनी पोनी तेल (चोटी) पर कैंची फेर दी। लेकिन कुजनेत्सोवा बिना देरी किए दोबारा कोर्ट पर लौट आईं और मैच पॉइंट से आश्चर्यजनक वापसी करते हुए रद्वांस्का को 7-5, 1-6, 7-5 से शिकस्त दी।

इसे भी पढ़िए :  सिंधू की जीत पर मलयालम फिल्मों के निर्देशक ने कहा- क्या हो अगर मैं इस जीत पर थूक दूं?

मैच के बाद जब उनसे इस हेयरकट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘मैं जब भी शॉट खेल रही थी तो मेरी पोनी टेल का निचला हिस्सा मेरी आंखों में आकर लग रहा था। इससे मुझे तकलीफ भी हो रही थी। तब मैंने सोचा कि मेरे लिए क्या जरूरी है, मैच या फिर वो बाल जिसे मैं दोबारा बढ़ा कर सकती हूं। फिर मैंने उसी वक्त अपने फैसले पर अमल कर डाला। बस। मैंने ज्यादा कुछ नहीं सोचा। मैं तो बस अपना बेस्ट देना चाहती थी।मुझे तो यह भी ध्यान नहीं था कि मैंने अपने बालों को कितना बड़ा हिस्सा काट डाला।’

इसे भी पढ़िए :  शतक लगाने के बाद रो पड़े थे युवराज, वजह जानकर आप भी भावुक हो जाएंगे

tennis-player

बाद में WTA ने भी इस घटना की एक क्लिप ट्विटर पर डालते हुए लिखा, ‘कुछ ऐसा, जो हर रोज आपको देखने को नहीं मिलता।’

इसे भी पढ़िए :  विराट-अनुष्का ने संग सेलिब्रेट किया क्रिसमस, यहां मनाएंगे नया साल

अगली स्लाइड में देखें स्वेतलाना का पोनी टेल (चोटी)काटते हुए  वीडियो

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse