विवादों नें घिरे रहने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है और अब कोहली अपने फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। कोहली के फेसबुक पर अब 35 मिलियन (35,442,081) फॉलोअर्स हैं।
वेस्ट इंडीज में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे कोहली फिलहाल सिर्फ पीएम मोदी से पीछे हैं बता दें कि 42.2 मिलियन यानी 4 करोड़ 20 लाख फेसबुक फॉलोअर्स हैं और सेलिब्रिटी में तो कोहली सलमान खान से आगे निकल गए हैं जिनके फेसबुक पर (35,125,166) लाइक हैं।
भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें तो सचिन तेंदुलकर के 2 करोड़ 85 लाख और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करीब 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। खिलाड़ियो की बात करें तो पुर्तगाल और रियाल मैड्रिड के स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 12 करोड़ के करीब लाइक और फॉलोअर्स हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के टि्वटर पर 1.6 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 1.4 करोड़ फॉलोअर्स हैं। तो इस तरह विराट अब दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्रिकेटर का खिताब पर कब्जा कर चूके है।