An emotional moment for @YUVSTRONG12 as he brings up his 14th ODI ton #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/cX88vImx0v
— BCCI (@BCCI) January 19, 2017
पूरी टीम ने युवी की इस सेंचुरी पर खड़े होकर उनका अभिवादन किया। युवराज के लिए यह सेंचुरी इसलिए भी खास थी क्योंकि इससे पहले उन्होंने 6 साल बाद यह शतक लगाया। इसके बाद उन्होंने अपनी इस पारी को अपने वनडे करियर के सबसे बड़े स्कोर में बदला। इस मैच में उन्होंने 150 रन बनाए। युवराज इससे पहले 2011 वर्ल्ड कप में सेंचुरी लगाई थी और इसके बाद वह कैंसर का शिकार हो गए। कैंसर के इलाज के बाद क्रिकेट में वापस आए युवी के लिए वापसी आसान नहीं थी। कैंसर के इलाज के बाद कमजोर हुए शरीर में वह स्टेमना नहीं रह गया था, जिसके लिए युवराज जाने जाते थे।
इसी के चलते वह टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे थे। सेंचुरी जड़ने के बाद युवी ने अपने क्रिकेट से बाहर बिताए 6 साल के इसी संघर्ष को याद किया और वह भावुक हो गए।