13 साल की इफ़रा की आंखों में भी पेलेट गन के छर्रे

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इफरा श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल में भर्ती हैं। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी आंख की रोशनी भी पूरी तरह जा सकती है। हालांकि इफरा की देखरेख कर रहे चिकित्सकों ने उसकी आंख में रोशनी आने की थोड़ी उम्मीद जगाई है। वहीं इंशा की दोनों आंखों की रोशनी खो चुकी है। इफरा का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि उनकी आंखों में रोशनी आने के उम्मीद ज्यादा अच्छी नहीं हैं। हम अपना बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं। डॉक्टर कहते हैं कि सरकार ने उन्हें और उनके सहयोगियों को मीडिया से बात करने से मना किया है। मैं इफरा के बारे में आपको जानकारी इस शर्त पर दे रहा हूं कि आप मेरी पहचान उजागर नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़िए :  'भाई मुझे माफ कर दो…तुम्हारी पत्नी से प्यार करता हूं… तुम्हें मरना पड़ेगा'

इफरा के साथ ही दो और लड़कियों अफरोज़ा (18) और शबरोज़ा (20) की भी आंख की रोशनी पर असर पड़ा है। 18 साल की अफरोजा की बाईं आंख पैलेट्स से ज़ख़्मी हो गई है। वह कहती हैं कि प्रदर्शन के दौरान जब वह अपनी छोटी बहन को देखने गई थी, तभी पैलेट गन का शिकार हो गईं। अस्पताल में अफरोज़ा को पता चला कि जब गनफायर हुआ था, तब उनकी छोटी बहन ने अपने हाथ से आंखों को ढक लिया था।
इफरा के साथ ही दो और लड़कियों अफरोज़ा (18) और शबरोज़ा (20) की भी आंख की रोशनी पर असर पड़ा है। 18 साल की अफरोजा की बाईं आंख पैलेट्स से ज़ख़्मी हो गई है। वह कहती हैं कि प्रदर्शन के दौरान जब वह अपनी छोटी बहन को देखने गई थी, तभी पैलेट गन का शिकार हो गईं। अस्पताल में अफरोज़ा को पता चला कि जब गनफायर हुआ था, तब उनकी छोटी बहन ने अपने हाथ से आंखों को ढक लिया था।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी से परेशान गोवा, चुनाव में भाजपा के लिए बन सकता है मुसीबत
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse