कश्मीर घाटी में घुसने की फिराक में 150 आतंकी, अलर्ट पर सेना

0
कश्मीर
प्रतिकात्मक तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

कश्मीर घाटी के हालात बिगाडने की हर मुमकिन कोशिश पाकिस्‍तान कर रहा है। घाटी में तैनात सेना के जवानों को निशाना बनाने का लक्ष्‍य देकर 150 से ज्यादा प्रशिक्षति आतंकवादियों को वह भारतीय सीमा में घुसाने की ताक में है। खतरनाक आतंकवादी नियंत्रण रेखा (LoC) के उस पार घात लगाकर बैठे हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली इस जानकारी के बाद सेना अलर्ट पर है और उसकी पैनी नजर नियंत्रण रेखा पर टिकी है।

इसे भी पढ़िए :  जबरन पत्नी के साथ बनाया अप्राकृतिक यौन संबंध, जाना पड़ा जेल

 

सेना को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक सभी आतंकवादी पाकिस्तानी सेना की पनाह में हैं। छोटे-छोटे समूह में बंटे आतंकवादी कश्‍मीर में घुसने की ताक में हैं। इनमें से एक समूह को नौगाम में सेना ने मार गिराया। बताया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्ते में बाकी आतंकी भी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।

 

इसे भी पढ़िए :  कभी एक दूसरे के धुर विरोधी थे दोनों, अब एक साथ काम करेंगे रविकिशन और मनोज तिवारी, जानिए कैसे

 

आतंकियों की घुसपैठ की पिछली वारदातों के वक्त पाकिस्तानी सेना उनकी मदद के लिए कवर फायर देती दिखी थी। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने पिछले दिनों अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों (BAT) के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले किए थे। हालांकि हमारे चौकन्ना सैनिकों ने 17-18 मई को बैट की ऐसे ही एक हमले को नाकाम किया था।खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ऐसे और बैट हमलों की फिराक में है।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तानी महिला की मदद को आगे आयी सुषमा स्वराज! पति के अत्याचारों से थी परेशान

 

ऐसे में भारतीय सेना अब बैट हमलों को पहले ही नाकाम करने के मकसद से इनकी मददगार पाकिस्तानी चौकियों को सीधे निशाना बनाने की रणनीति पर चल रही है। सेना इन चौकियों पर 105 एमएम के बड़े गोले दाग रही है, जिससे कि इन चौकियों को भारी नुकसान पहुंचे।

अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse