कश्मीर घाटी के हालात बिगाडने की हर मुमकिन कोशिश पाकिस्तान कर रहा है। घाटी में तैनात सेना के जवानों को निशाना बनाने का लक्ष्य देकर 150 से ज्यादा प्रशिक्षति आतंकवादियों को वह भारतीय सीमा में घुसाने की ताक में है। खतरनाक आतंकवादी नियंत्रण रेखा (LoC) के उस पार घात लगाकर बैठे हैं। खुफिया एजेंसियों से मिली इस जानकारी के बाद सेना अलर्ट पर है और उसकी पैनी नजर नियंत्रण रेखा पर टिकी है।
सेना को मिली खुफिया जानकारी के मुताबिक सभी आतंकवादी पाकिस्तानी सेना की पनाह में हैं। छोटे-छोटे समूह में बंटे आतंकवादी कश्मीर में घुसने की ताक में हैं। इनमें से एक समूह को नौगाम में सेना ने मार गिराया। बताया जा रहा है कि अगले कुछ हफ्ते में बाकी आतंकी भी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर सकते हैं।
आतंकियों की घुसपैठ की पिछली वारदातों के वक्त पाकिस्तानी सेना उनकी मदद के लिए कवर फायर देती दिखी थी। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के विशेष दस्ते ने पिछले दिनों अपनी बॉर्डर एक्शन टीमों (BAT) के जरिये भारतीय सैनिकों पर हमले किए थे। हालांकि हमारे चौकन्ना सैनिकों ने 17-18 मई को बैट की ऐसे ही एक हमले को नाकाम किया था।खुफिया सूत्रों के मुताबिक, नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तानी सेना ऐसे और बैट हमलों की फिराक में है।
ऐसे में भारतीय सेना अब बैट हमलों को पहले ही नाकाम करने के मकसद से इनकी मददगार पाकिस्तानी चौकियों को सीधे निशाना बनाने की रणनीति पर चल रही है। सेना इन चौकियों पर 105 एमएम के बड़े गोले दाग रही है, जिससे कि इन चौकियों को भारी नुकसान पहुंचे।
अगली स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर