सीबीएसई ने गुरुवार को जेईई मेन के नतीजे जारी कर दिए। उदयपुर के कल्पित वीरवाल ने परफेक्ट 100 फीसदी स्कोर कर जेईई मेन में देशभर में टॉप किया। 360 में से 360 अंक हासिल करने वाले कल्पित को फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स, सभी में 120 में से 120 अंक मिले। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। आईआईटी सहित देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले की इस परीक्षा में अब तक कोई भी स्टूडेंट परफेक्ट 100 फीसदी स्कोर नहीं कर पाया था। यह कल्पित का आत्मविश्वास ही था कि निगेटिव मार्किंग के बावजूद उन्होंने सारे सवाल अटैम्प्ट किए और सारे जवाब सही निकले।
कल्पित ने उदयपुर से फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, मैं परीक्षा में सफल होने को लेकर आश्वस्त था लेकिन कभी भी परफेक्ट 100 फीसदी अंक पाने की उम्मीद नहीं की थी। उचित योजना और प्रति दिन पांच घंटे के समर्पित अध्ययन ने मेरी काफी मदद की।
कल्पित के पिता पुष्कर लाल वीरवाल उदयपुर के महाराणा भूपाल सरकारी अस्पताल में कंपाउन्डर हैं और उसकी मां पुष्पा वीरवाल एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उसके बड़े भाई एम्स में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं। देशभर के 113 शहरों में 1781 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 11.8 लाख से अधिक परीक्षार्थी बैठे थे। जेईई-एडवांस्ड के लिए कट ऑफ अंक 81 निर्धारित किया गया है। परीक्षा दो अप्रैल को ऑफलाइन और आठ और नौ अप्रैल को ऑनलाइन तरीके से आयोजित की गई थी।
कल्पित के पिता पुष्पेंद्र वीरवल ने कहा, “हमें अपने बेटे पर गर्व है। वह सुबह 6 बजे उठता है, स्कूल और कोचिंग से शाम 5 बजे तक फ्री होता है। थोड़ा सा ब्रेक लेने के बाद फिर से पढ़ाई करने लगता है।” कल्पित की मां एक सरकारी टीचर हैं। कल्पित ने बताया कि हर दिन 17 घंटे की पढ़ाई के बाद वह क्रिकेट और बैडमिंटन खेलने का वक्त भी निकाल लेता है। उसे Coldplay, लिंकिन पर्क और एड शीरन का म्यूजिक बेहद पसंद है। कल्पित ने क्लास 8 से ही इस एग्जाम के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट जाना शुरू कर दिया था। उसने कहा, “मैने ऐसे परीक्षा और इसकी तैयारी को समझने के लिए किया था। हालांकि गंभीरता से JEE Mains की तैयारी पिछले साल ही शुरू की थी”