गुजरात विधानसभा ने 44 कांग्रेस विधायकों को किया निलंबित, दलितों के हक में उठाई थी आवाज़

0

गुजरात विधानसभा में दलितों के हक में आवाज उठाना कांग्रेस विधायकों को महंगा पड़ा, गुजरात में विधानसभा अध्‍यक्ष ने 44 कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया। विधानसभा अध्‍यक्ष ने दो विधायकों को छोड़ बाकी सब को निलंबित कर दिया।

इसे भी पढ़िए :  अमित शाह 2019 के चुनावी तैयारी के सिलसिले में भोपाल पहुंचे कहा: 'अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए।'

दरअसल, GST के लिए दो दिन के विशेष सत्र में ये विधायक उना में दलितों की पिटाई के मामले में जांच की मांग कर रहे थे, जिसके बाद विधानसभा अध्‍यक्ष ने इन विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया। शंकर सिंह वाघेला और मोहन सिंह राठवा को छोड़ सभी विधायकों को निलंबित किया है।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा की खट्टर सरकार का कैबिनेट विस्तार आज