आपने फिल्म ‘इश्किया’ का सुपरहिट गाना ‘दिल तो बच्चा है जी’ तो सुना ही होगा। लेकिन उसका जीता जागता उदाहरण उस वक्त देखने को मिला जब 66 साल के बुजुर्ग ने 60 साल की महिला के साथ रात में उसके घर पर जाकर छेड़छाड़ की। हालांकि पुलिस ने आरोपी बुजुर्ग को हिरासत में लिया, लेकिन बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया।
यह घटना गुजरात के अहमदाबाद शहर के रमोल इलाके की है। वह बुर्जुग डायबिटिज के शिकार थे। वह बुर्जुग गुरुवार की रात में करीब तीन बजे उठा और पड़ोसी के फ्लैट का दरवाजा खुला देखकर उसमें घुस गया। पुलिस ने बताया, ‘फ्लैट में घुसने के बाद उसने ड्राइंग रुम में सो रही महिला का हाथ पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच महिला उठ गई और शोर मचाने लगी। चीख सुनकर महिला के परिवार और अन्य लोग मौके पर पहुंच गए तथा बुजुर्ग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना के तुरंत ही बाद दोनों बुजुर्गों के परिवार वाले तथा पीड़ित महिला, पुलिस स्टेशन पहुंच गए। बुजुर्ग के परिजनों ने उसकी तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि आरोपी बुजुर्ग डायबिटिज की बीमारी से ग्रसित है और यह घटना जानबूझकर नहीं की गई। पुलिस ने उस बुर्जुग से लिखित करवा के माफी मांग ली, जिसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।