गाजियाबाद की विजयनगर पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के सात शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इनके पास से 9 चोरी की मोटर साईकिले, 5 चाकू, मास्टर चाबी समेत अवैध असलाह बरामद किया गया है। पकड़े गए लुटेरों का नाम नदीम, शाहिद, नीरज, सलमान, मोमीन खान, फरमान और अनिल है। गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया ये सातों लुटेरें उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है। इन लुटेरों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है।
एसपी सिटी ने बताया कि 16 जुलाई की रात में विजयनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एनसीआर और आस पास के क्षेत्रों से मोटर साईकिल लूटने वाले चार लोगों को एनएच 24 के पास से चोरी की दो मोटर साईकिलों के साथ गिरफ्तार किया । एसपी सिटी तोमर ने बताया इन अपराधियों से जब पूछताछ की गई तो इन्होंने अपने अन्य तीन साथियों के बारे में बताया,जो इनका इंतजार आम्रपाली एम्पायर सोसायटी पर बने पुराने खन्डहर में चोरी की 7 और मोटर साईकिलों के साथ कर रहे थे। पुलिस ने इस सूचना पर तत्काल दबिश देकर उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया।