नोटबंदी से कैसे लड़ेगा देश, जब 70 फ़ीसदी एटीएम हैं खाली

0
नोटबंदी से
फाइल फोटो, साभार

नोएडा: नोटबंदी से देश के दूर दराज के गांवों का क्या हाल होगा जब राजधानी से सटे नोएडा के 70 फ़ीसद्फ़ी एटीएम खाली पड़े हों।जिले में 70 प्रतिशत एटीएम खाली होने से लोगों की मुकिश्लें बढ़ती जा रही है। अगले दो दिन बैंक बंद होने से समस्या और बढ़ सकती है। अब दो दिन लोग पूरी तरह एटीएम के भरौसे ही है। पेट्रोल पंपों पर भी लोगों को रुपये नहीं मिल रहे हैं। इससे लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। नोटबंदी की घोषणा से अब तक एटीएम की स्थिति में सुधार नजर नहीं आ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कांग्रेस से नाराज प्रशांत किशोर अब इस पार्टी के लिए बनाएंगे चुनावी रणनीति

जिले में 51 बैंकों की 467 बैंक शाखाएं है। इन बैंकों की लगभग 750 से अधिक एटीएम है। बैंकों और एटीएम पर पर्याप्त मात्रा में नई करेंसी नहीं होने से लोगों की समस्या बरकरार है। सिर्फ 30 प्रतिशत एटीएम में दिन में एक बार ही रुपये डाले जा रहे हैं। इससे दो से तीन घंटे में एटीएम खाली हो जा रहे हैं। रुपयों की आश में घंटों लाइन में लगे लोगों को खाली हाथ वापास लौटना पड़ रहा है। एक महीना बीते जाने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सेक्टर-51 एटीएम से रुपये नहीं मिलने से आक्रोशित जितेंद्र कुमार ने बताया कि नोटबंदी से लोेगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले डेढ़ घंटे से लाइन में लगे थे, जब एटीएम पर पहुंचे तो रुपये खत्म हो गए। अब दो घंटे बाद खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। दिसंबर महीना शुरू होने के साथ ही एटीएम पर वेतनभोगियों की भीड़ ओर बढ़ गई है। परंतु लोगों को रुपये नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर लगा रहे हैं। बावजूद उन्हें कोई राहत नहीं मिल रही है। रविवार और सोमवार को ओर अधिक परेशानी बढ़ सकती है।

इसे भी पढ़िए :  गुस्से में थाने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, फर्जी मामले को लेकर दी अधिकारियों को चेतावनी

लोगों को बेहतर सर्विस देने के लिए एसबीआई, देना बैंक व एचडीएफसी ने मोबाइल कैश वैन शुरू की है। इसके बाद भी लोगों की भीड़ बैंक व एटीएम पर कम होती नजर नहीं आ रही है। अगले दो दिन कैशवेन की भी लोगों को सुविधा नहीं मिलेगी।शहर में पेट्रोल पंपों पर भी दो हजार रुपये डेबिट कार्ड से स्वाइप कर देने की शुरुआत की थी। लेकिन कुछ दिनों बाद ही इतिश्री कर ली। अब पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल पंपों पर भी लोगों को रुपये नहीं मिल रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर के पास एक और बड़ा ट्रेन हादसा: पटरी से उतरे 15 डिब्बे, अफरा-तफरी के बीच राहत बचाव कार्य जारी