प्रेम प्रसंग के मामले में अक्सर ऐसी घटनाऐं आम हो गई है आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में प्रेमिका द्वारा किए गए एसिड अटैक में एक नव-विवाहित युवक की मौत हो गई। मंगलवार को गुंटूर जिले के वेनिगंडला गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया है लेकिन इस घटना कि जानकारी बुधवार को प्रकाश में आई। नव-विवाहित मृतक शेख मोहम्मद इलियास (23) की बीते सोमवार को ही शादी हुई थी।
बताया जा रहा है कि इलियास का हेमा बिंदू नाम की लड़की के साथ अफेयर था, लेकिन दो दिन पहले ही उसने अपने पामुलापदुकू गांव में रहने वाली किसी और लड़की से शादी कर ली। बिंदू ने अलग होने का हवाला देकर इलियास से अपने सारे फोटो, विडियो और रेकॉर्ड लेने के बहाने उसे अपने एक ऑटो ड्राइवर दोस्त के घर मिलने के लिए बुलाया। इलियास का एक करीबी दोस्त कासिम भी वहीं उसके साथ गया, लेकिन वह घर के बाहर ही रहा।
घर के अंदर इलियास और बिंदू बातें करते रहे। दो घंटे बाद लगभग तीन बजे अचानक इलियास घर के अंदर से चिल्लाते हुए निकला। उसके पुरे शरीर पर तेजाब पड़ा हुआ था। कासिम ने गांव वालों की मदद से उसे गुंटूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। अस्पताल में इलियास बोल नहीं पा रहा था, लेकिन उसने किसी तरह कागज के टुकड़े पर लिखा कि बिंदू ने उसके मुंह पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने बताया कि बिंदू के हाथ और पैर भी तेजाब से जल गए हैं। हालांकि बिंदू भागने में सफल हो गई। पुलिस ने उसे खोजने के लिए दो टीमें लगा दी हैं। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इलियास के घर वालों ने बताया कि उन्हें इस प्रेम संबंध के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। हालांकि बिंदु ने शादी के एक दिन पहले इलियास के भाई अल्लाबख्शू से संपर्क किया था।
इलियास के भाई ने रोते हुए कहा, ‘मैंने उससे इलियास से दूर हो जाने की मिन्नतें की थीं। उसने भी मुझसे वादा किया था कि वह शादी में कोई दखल नहीं करेगी, लेकिन उसने शादी के एक दिन बाद ही अपना बदला ले लिया।’ इलियास और बिंदू कॉलेज के टाइम से दोस्त थे। मालुम चला है कि बिंदू एक प्राइवेट कॉलेज से फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है।