आनंदीबेन के इस्तीफे का क्रेडिट लेने की कोशिश में AAP, सूरत में लगवाए पोस्टर, आम आदमी के डर से आनंदीबेन घर पर

0

गुजरात में आनंदीबेन पटेल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का क्रेडिट आम आदमी पार्टी लेने की कोशिश कर रही है। गुजरात के सूरत में AAP ने पोस्टर लगाए हैं, जिन पर लिखा है- आम आदमी के डर से आनंदीबेन घर पर। AAP नेता आशुतोष ने कहा कि ऐसे पोस्टर हम आने वाले दिनों में पूरे गुजरात में लगाएंगे।

इसे भी पढ़िए :  आम आदमी पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू को दिया डिप्टी सीएम पद का ऑफर?

आशुतोष ने कहा कि बीजेपी ने गुजरात में आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता के चलते आनंदीबेन पटेल को हटाया। अगर बीजेपी में कोई भगोड़ा है तो वो आनंदीबेन पटेल हैं। AAP ने कहा, ‘आनंदीबेन पटेल को राज्यपाल बनाने की पेशकश क्यों की जा रही है। गुजरात में एक कठपुतली को हटाकर दूसरी कठपुतली को लाया जाएगा। जब तक हालात नहीं बदलते, कठपुतली बदलने का कोई फायदा नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  पश्चिम बंगाल: गाय के आरोप में भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली तीन लोगों की जान

आशुतोष ने कहा कि दलितों पर तो अत्याचार हुआ, वो बीजेपी को दिखाई नहीं दे रहा था। इस मामले में कार्रवाई तब हुई, जब केजरीवाल गुजरात आए। उन्होंने कहा, ‘सब कुछ एक सोची-समझी रणनीति के तहत किया जा रहा है। पाटीदारों के खिलाफ केस वापस लिए जा रहे हैं। इसका क्या मतलब है कि गुजरात के अंदर कोई लोकतंत्र नहीं है। जब मर्जी होती है, केस करते हैं। फर्जी केस किसके कहने पर दर्ज किए गए, इसका खुलासा होना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  स्कूल बस और ट्रक की भिडंत, बच गया बड़ा हादसा