महीने में 15 दिन पंजाब में रहेंगे केजरीवाल, ‘आप’ ढूंठ रही है घर

0
अरविंद केजरीवाल

‘आप’ अपने नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए पंजाब में घर ढूंढ रही है। पंजाब आप ने बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव की वजह से केजरीवाल सितंबर से एक महीने में करीब 15 दिन पंजाब में रहेंगे। पंजाब के पार्टी को-इंचार्ज जरनैल सिंह ने अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि केजरीवाल का घर या तो किराए का होगा या पार्टी के किसी कार्यकर्ता का होगा। उन्होंने कहा कि घर कहां होगा, इसका फैसला अगले महीने तक कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  बाबाधाम आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी-बाबा बैद्यनाथ मंदिर में अब मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा

उन्होंने बताया कि केजरीवाल कई दिनों तक यहां रहेंगे इसलिए हम उनके लिए घर देख रहे हैं। यह घर लुधियाना में या फगवारा में होगा ताकि वो प्रदेश के सभी हिस्सों में आसानी से सक्रिय रह सके। उन्होंने ये भी कहा कि केजरीवाल के लिए सर्किट हाऊस या गेस्ट हाऊस में रहना ठीक नहीं होगा, इसलिए उन्हें घर लेना चाहिए। अगर वो तीन दिन यहां रहते हैं और अगले तीन दिन दिल्ली में रहते हैं तो उनके लिए यहां घर लेना जरुरी है।

इसे भी पढ़िए :  योगी के कार्यक्रम में मची लूट, वीडियो में देखिए कैसे बूढ़े-बच्चे और महिला सबने मारी बाजी

केजरीवाल को पंजाब के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की अटकलों पर जरनैल सिंह ने कहा कि पार्टी का मानना है कि पंजाब का नेतृत्व एक पंजाबी को ही करना चाहिए। वहीं मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा को लेकर सिंह ने साफ कर दिया कि पार्टी सही वक्त पर उम्मीदवार की घोषणा कर देगी। जरनैल सिंह ने कहा कि वो पार्टी की टिकट ना मिलने से नाराज लोगों को मना लेंगे। पंजाब के को-इंचार्ज बनाए जाने पर सिंह ने कहा कि मैं लोकसभा चुनाव में एक पर्यवेक्षक के तौर पर पंजाब में थे। जब हमनें चुनाव लड़ा तो मुझे दिल्ली भेजा गया था और अब फिर से मैंने पंजाब आने को कहा।

इसे भी पढ़िए :  प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले कपिल मिश्रा, केजरीवाल के लोग दे रहे हैं जान से मारने की धमकी, साढ़ू के लिए हुई करोड़ों की डील