दो फाड़ होगी ‘आप’? PAC से अमानतुल्ला बाहर, नहीं माने विश्वास

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

कई नेताओं ने लिखी चिट्ठी

दरअसल आम आदमी पार्टी में अमानतुल्ला खान के आरोपों के बाद घमासान मच गया है। पार्टी के कई नेता कुमार विश्वास के समर्थन में आ गये हैं, तो वहीं पंजाब के कई विधायकों ने अमानतुल्ला खान को पार्टी पीएसी से निकालने की मांग की थी। इस बाबत विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी।

अलका ने किया कुमार का बचाव

आम आदमी पार्टी में मचे घमासान में अब पार्टी विधायक अलका लांबा भी कूद पड़ी हैं। अलका ने कहा है कि अगर किसी कोई भी बात रखनी है तो उसे पार्टी प्लेटफॉर्म में रखना चाहिए। अमानतुल्ला खान के पास अगर कोई सबूत हैं तो उन्हें पार्टी नेताओं के सामने रखने चाहिएय़ लेकिन अगर ये बातें हवा में की गई हैं, तो उनपर कार्रवाई बनती है। अलका ने कहा कि मंत्रियों से कई लोग मिलते हैं, इसमें कोई मजाक नहीं है।

इसे भी पढ़िए :  वीडियो: सानिया मिर्जा पर भड़के कुमार विश्‍वास, कहा- शोहरत हिंदुस्‍तान से ली और शौहर पाकिस्‍तान से

कुमार विश्वास का समर्थन

अलका ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वास ने जो बात कही है, उसे अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकारा है। उनकी बातों पर काम भी हो रहा है। एक इंटरव्यू में अलका लांबा ने कहा कि अगर पीएसी विश्वास को पार्टी संयोजक बनाने का फैसला करती है तो वह पार्टी विधायक होने के नाते समर्थन करेंगी।

इसे भी पढ़िए :  नौ शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

अमानतुल्ला खान का विश्वास पर वार

अमानतुल्ला खान ने कहा, ‘कुमार विश्वास जी आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो बीजेपी में चलो। बीजेपी हर एक को 30 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है’।

इसे भी पढ़िए :  कन्हैया ने HC से कहा- JNU अपीलीय प्राधिकार द्वारा जुर्माना लगाना अनुचित

 

 

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse