कई नेताओं ने लिखी चिट्ठी
दरअसल आम आदमी पार्टी में अमानतुल्ला खान के आरोपों के बाद घमासान मच गया है। पार्टी के कई नेता कुमार विश्वास के समर्थन में आ गये हैं, तो वहीं पंजाब के कई विधायकों ने अमानतुल्ला खान को पार्टी पीएसी से निकालने की मांग की थी। इस बाबत विधायकों ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी भी लिखी।
अलका ने किया कुमार का बचाव
आम आदमी पार्टी में मचे घमासान में अब पार्टी विधायक अलका लांबा भी कूद पड़ी हैं। अलका ने कहा है कि अगर किसी कोई भी बात रखनी है तो उसे पार्टी प्लेटफॉर्म में रखना चाहिए। अमानतुल्ला खान के पास अगर कोई सबूत हैं तो उन्हें पार्टी नेताओं के सामने रखने चाहिएय़ लेकिन अगर ये बातें हवा में की गई हैं, तो उनपर कार्रवाई बनती है। अलका ने कहा कि मंत्रियों से कई लोग मिलते हैं, इसमें कोई मजाक नहीं है।
कुमार विश्वास का समर्थन
अलका ने कुमार विश्वास का समर्थन करते हुए कहा कि विश्वास ने जो बात कही है, उसे अरविंद केजरीवाल ने भी स्वीकारा है। उनकी बातों पर काम भी हो रहा है। एक इंटरव्यू में अलका लांबा ने कहा कि अगर पीएसी विश्वास को पार्टी संयोजक बनाने का फैसला करती है तो वह पार्टी विधायक होने के नाते समर्थन करेंगी।
अमानतुल्ला खान का विश्वास पर वार
अमानतुल्ला खान ने कहा, ‘कुमार विश्वास जी आम आदमी पार्टी को हड़पना चाहते हैं और पार्टी को तोड़ना चाहते हैं, वो अपने घर पर विधायकों को बुलाकर कह रहे हैं कि मुझे पार्टी का संयोजक बनवाओ नहीं तो बीजेपी में चलो। बीजेपी हर एक को 30 करोड़ रुपये देने के लिए तैयार है’।