नोटबंदी के सवाल पर बीबीसी के पत्रकार पर भड़के केजरीवाल, देखें वीडियो

0
बीबीसी हिंदी
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नोटबंदी के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं। हालही में केजरीवाल बीबीसी हिंदी को इंटरव्यू देते हुए बीबीसी के रिपोर्टर पर भड़क गए। रिपोर्टर ने उनसे पूछा था कि आप 55 मौतों को सीधे तौर पर नोटबंदी से कैसे जोड़ सकते हैं। इसके जवाब में केजरीवाल न कहा, ‘कुछ तुम्हारें साथी पत्रकारों के अंदर हिम्मत है और वे लाइनों में लगे लोगों से इस फैसले के बाद उन्हें हो रही परेशानियों के बारे में पूछ रहे हैं।’ तभी बीबीसी रिपोर्टर ने कहा कि यह काम तो एक पत्रकार के तौर पर वे भी कर रहे हैं। साथ ही रिपोर्टर ने कहा, ‘लेकिन यह हमारी जिम्मेदारी है कि झूठ को झूठ और सच को सच दिखाएं। हम लोग सीधे तौर पर इन मौतों को नोटबंदी से नहीं जोड़ सकते।’ इसके बाद केजरीवाल ने सीधे कैमरे की तरफ देखते हुए कहा, ‘ये जनता देख रही है कि बीबीसी वाले कितने ईमानदार हैं। नोटबंदी के बाद देश में 55 लोग मर गए हैं और बीबीसी कह रहा है कि हम नोटबंदी से इन्हें डायरेक्ट नहीं जोड़ सकते है। यह इनकी ईमानदार पत्रकारिता है।’

इसे भी पढ़िए :  जुए में पांच हजार हारा तो दोस्त को सौंप दी पत्नी

जब रिपोर्टर ने दखल देने की कोशिश की तो केजरीवाल ने अपनी आवाज ऊंची कर ली। साथ ही केजरीवाल ने कहा कि यह शर्म की बात है कि रिपोर्टर कह रहा है कि मौतों को नोटबंदी से नहीं जोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा, ‘मुझे शर्म आती है कि आप जैसे पत्रकार ये कहते हैं कि उसको लिंक नहीं किया जा सकता। लोग मर रहे हैं, अखबार छाप रहे हैं, बिजनेस ठप हो गया, लोगों के पास खाने के लिए घरों में कुछ नहीं है और आप कह रहे हैं कि अभी उसकी जांच नहीं हुई।’

इसे भी पढ़िए :  मीटिंग में सिर्फ नाश्ता हुआ, डेंगू पर काबू पाने के लिए किसी कदम पर चर्चा नहीं

अगले पेज पर देखें वीडियो 

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse