पद छोड़ने के बाद भी दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल के बीच जंग जारी है। आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग पर मानहानि का मुकदमा करेगी। पार्टी ने नजीब जंग पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि बिगाड़ने का आरोप लगाया है। दरअसल, दिल्ली के पूर्व उप राज्यपाल नजीब जंग ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आपराधिक मुकदमा चल सकता है क्योंकि केजरीवाल पर कई फैसलों में पक्षपात को बढ़ावा देने के आरोप हैं। इंटरव्यू में जंग ने कहा था कि शुंगलू कमेटी ने पाया है कि केजरीवाल सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए हैं जिसमें ऐसा लगता है कि मुख्यमंत्री ने भाई भतीजावाद और पक्षपात किया है।
नजीब जंग के मुताबिक केजरीवाल ने लोगों की जासूस कराने के लिए आईबी जैसा सीक्रेट यूनिट बनाया ताकि वो लोगों की जासूसी करवा पाएं। इंटरव्यू में जंग ने कहा कि निकुंज अग्रवाल को केजरीवाल ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन का ओएसडी बनाया जो कि सीएम की पत्नी के रिश्तेदार हैं। जंग ने कहा कि केजरीवाल ने सतेंद्र जैन की बेटी सौम्या को ही मोहल्ला क्लीनिक का सलाहकार भी नियुक्त किया था। स्वाति मालीवाल को भी केजरीवाल का रिश्तेदार बताया जाता है जिन्हें केजरीवाल ने दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है।