शशिकला होंगी AIADMK की जनरल सेक्रेटरी ?

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

अन्ना द्रमुख में पार्टी अध्यक्ष का पद नहीं है यहां जनरल सेक्रेटरी के रूप में जयललिता ही सर्वेसर्वा थीं और उनके निधन से यह पद खाली पड़ा है। जानकारों की नजर में शशिकला इसी पद पर आंखे गड़ाए बैठी हैं। वो खुद या अपने सबसे विश्वस्त को ही रिमोर्ट कंट्रोल थमाना चाहती हैं।

इसे भी पढ़िए :  बुरहान वानी की बरसी: सेना की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला, 2 जवान घायल

शशिकला इस मौके को किसी कीमत से गंवाना नहीं चाहतीं। हालांकि उनमें सत्तासीन होने की थोड़ी हड़बड़ी दिख रही है। जया के अंतिम संस्कार के ठीक अगले ही दिन उनके पति समेत परिवार के कई अन्य सदस्य पोएस गार्डन स्थित आवास में वापस पहुंच गए। तो इसके एक दिन बाद वो राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात करने में लगी रहीं और शाम तक मुख्यमंत्री पनीरसेल्वम समेत कई दिग्गज मंत्रियों से भी मिलीं। शुक्रवार को भी कमोबेश वेद निलयम का माहौल कुछ ऐसा ही रहा। जयललिता के बाद सत्ता का वर्तमान केंद्र बन चुकीं शशिकला से एक बार फिर कई मत्रियों समेत मुख्यमंत्री ने मुलाकात की।

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान: दिल्ली CM केजरीवाल पर छात्र नेता ने फेंकी स्याही
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse