कार्डियक अरेस्ट के बाद तमिलनाडु की सीएम जयललिता की सेहत लगातार गंभीर बनी हुई है। वहीं, उनके उत्तराधिकारी को लेकर चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं। खबर है कि एआईएडीएमके के सभी विधायकों ने एक हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं। इसमें विधायकों ने जयललिता के बेहद नजदीकी माने जाने वाले पनीरसेल्वम पर भरोसा जताया है। सूत्रों के मुताबिक, कुछ ही देर में गवर्नर अपोलो अस्पताल पहुंच सकते हैं, जिसके बाद उन्हें यह हलफनामा सौंपा जा सकता है। ऐसे में इस बात की अटकलें तेज हो गईं कि पनीरसेल्वम राज्य के अगले सीएम हो सकते हैं।
दूसरी तरफ, अपोलो अस्पताल के प्रवक्ता ने कहा कि जया को ECMO और दूसरे लाइफ सपॉर्ट सिस्टम्स पर रखा गया है। जया लगातार डॉक्टरों की निगरानी में हैं। हालांकि, एआईएडीएमके प्रवक्ता पी रामचंद्रन ने सोमवार को कहा कि जया की हालत में सुधार आया है। उधर, एआईएडीएमके से निष्कासित राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने जया की सेहत पर सवाल उठाए हैं और पीएम मोदी से जांच कराए जाने की मांग की है। जया को रविवार शाम से ही आईसीयू में रखा गया है। शशिकला पुष्पा ने कहा, ‘बिल्कुल भी पारदर्शिता नहीं है, लोग जानना चाहते हैं कि जयललिता जिंदा हैं या नहीं। प्रधानमंत्री को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।’ बता दें कि शशिकला पुष्पा को इसी साल अगस्त में डीएमके के सांसद तिरुचि सिवा को थप्पड़ मारने के बाद पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।