Use your ← → (arrow) keys to browse
खबर है कि अंबेडकनगर, बागपत, बकीय, गौतमबुद्धनगर, कासगंज, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर ने पूरी राशि खर्च किए। वहीं राज्य कि राजधानी लखनऊ समेत कई राज्यों ने रकम खर्च ही नहीं की। लखनऊ के डीएम ने किसानों की मदद के हवाले से 60.67 करोड़ रूपये मांगे जो उन्हें मिल भी गए। लेकिन किसानों को इस रकम की एक पाई भी नहीं बनती गयी।
राज्य सरकार ने अपने हिस्से के 2917 करोड़ में से 1699.71 करोड़ रूपये चालू वित्त वर्ष में दिये। जिसमें से 20 मार्च तक सिर्फ 448 करोड़ 38 लाख 33 हजार रूपये ही किसानों में बांटे गए।
Use your ← → (arrow) keys to browse