राज्य विधायकों के साथ अखिलेश की बैठक शुरू, फोन ले जाने पर रोक By Cobrapost .com - October 23, 2016 0 Share on Facebook Tweet on Twitter tweet Prev2 of 2NextUse your ← → (arrow) keys to browse शनिवार को समाजवादी पार्टी के 4 वरिष्ठ नेता किरणमय नंदा, बेनी प्रसाद वर्मा, रेवतीरमण सिंह और नरेश अग्रवाल पहले पार्टी चीफ मुलायम सिंह यादव से लखनऊ में मिले। फिर सीएम अखिलेश यादव के साथ इनकी लंबी बैठक हुई। अखिलेश और सपा के इन 4 नेताओं के बीच 90 मिनट तक तमाम मुद्दों को लेकर बातचीत हुई। मुलायम के साथ बैठक में शिवपाल यादव भी मौजूद थे।मीटिंग में मुलायम सिंह लगातार बोलते रहे। उन्होंने इन नेताओं के सामने अपनी भड़ास निकाली। इसी बीच दो बार शिवपाल यादव को भी मीटिंग में बुलाया गया जहां शिवपाल यादव ने अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश भी की लेकिन बैठक में सुलह का क्या फॉर्मूला हो इसपर कुछ भी फैसला नहीं हो सका। बहरहाल मुलायम सिंह यादव से मीटिंग के बाद जब इन नेताओं ने अखिलेश से मुलाकात का प्रस्ताव रखा तो मुलायम सिंह ने अपनी नाराजगी के बावजूद तुरंत मिलने और कोई फॉर्मूला ढूंढने की सलाह दी। Prev2 of 2NextUse your ← → (arrow) keys to browse इसे भी पढ़िए : सरकार में केन्द्रीय मंत्री ने भी झेली नोटबंदी की मार, अस्पताल ने नहीं लिए पुराने नोट, चेक देकर छुड़ाया भाई का शव