मोदी सरकार द्वारा कालेधन पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदम पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश ने विवादित बयान दिया। उनका कहना है कि मंडी के दिनों में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है। उनके अनुसार जो सरकारें जानते को दुख देती हैं, जनता उसे हटा देती हैं।
अमर उजाला की खबर के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा, ‘सरकार ने कहा कि हम निश्चित दिन में बैंकों और एटीएम में पैसा पहुंचा देंगे। मैं एक मुख्यमंत्री की हैसियत से ये आकंड़ा जानना चाहूं कि किस बैंक में कितने पैसे हैं और कितने लोगों तक पहुंचे हैं तो ये मेरे पास नहीं हैं। शायद उचित कैश बैंकों और एटीएम में पहुंचाने में छह महीने लगेंगे।’