Use your ← → (arrow) keys to browse
अखिलेश के जरिए दलाल कहे जाने पर अमर सिंह ने कहा, “अखिलेश को छोटे से देख रहा हूं। मेरे गोद में खेला है। मुझे अंकल बोलता था। अगर उसे लगता है कि मैंने अखबार में खबर छपवाई है तो एक बार फोन करके मुझसे पूछ लेता कि अंकल क्या मामला है।”परिवार के झगड़े की जड़ में नाम घसीटे जाने पर अमर सिंह ने सफाई दी कि वो इस झगड़े की वजह नहीं हैं। अमर सिंह ने अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा, “मैं इसमें नहीं हूं। बाप और बेटे में झगड़ा लगाकर मुझे क्या मिलेगा। अखिलेश को समझना होगा कि मुलायम जैसे उनके पिता हैं, समाजवादी पार्टी के भी वो पिता हैं।” समाजवादी पार्टी में अपनी कद्दावर मौजूदगी पर अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने इस पार्टी के लिए काम किया है। उन्होंने कहा, “मैं अपना ढोल खुद क्यों बजाऊं। मेरे लिए नेताजी ने जो कहा वही काफी है।”
Use your ← → (arrow) keys to browse