Use your ← → (arrow) keys to browse
कोलकाता: मुलायम परिवार में आए भूकंप में झगड़े की जड़ बताए जा रहे समाजवादी पार्टी के महासचिव और मुलायम के खास अमर सिंह ने अपना जोरदार बचाव किया है। इसके साथ ही अमर सिंह ने पार्टी से बर्खास्त किए गए रामगोपाल यादव पर बड़ा हमला किया है। अमर सिंह ने रामगोपाल को नपुंसक बताया है। अमर सिंह ने ये बातें आनंद बाज़ार पत्रिका को दिए इंटरव्यू में कही हैं। जब इंटरव्यू में अमर सिंह से रामगोपाल यादव को लेकर सवाल किया गया तो उनका सीधा जवाब था। ‘रामगोपाल नपुंसक हैं।’ अमर सिंह को अखिलेश ने भी निशाने पर ले रखा है और उन्हें दलाल तक कहा है, लेकिन अखिलेश के लिए अमर का लिहजा नर्म रहा। अखिलेश की नाराज़गी से जुड़े सवाल पर अमर सिंह ने कहा कि उन्होंने सोमवार को ही फोन करके सीएम को जन्मदिन की बधाई दी।
अगले पेज पर पढ़िए- ‘अखिलेश मुझसे एक बार पूछ तो लेता’- अमर सिंह
Use your ← → (arrow) keys to browse