अमित शाह ने सोरांव विधानसभा में अपना दल और बीजेपी समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा में बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में यह चुनाव यहां के भाग्य बदलने के लिए हो रहा है। प्रदेश की एसपी सरकार ने इसके भाग्य को अंधकार में डूबा दिया है, लगातार हो रही लूट हत्या और अपराध से यहां की जनता में त्राहि-त्राहि मची है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस प्रदेश को एक काम में नंबर वन बनाया है, वह है हत्या और बलात्कार। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में अगर बीजेपी की सरकार आई तो यहां पर किसानों को ब्याज मुक्त लोन मिलेगा।
शाह ने बेरोजगार युवाओं को नौकरियां देने में भेदभाव खत्म करने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा गोहत्या के मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनने के तुरंत बाद अध्यादेश लाकर कत्लखानों पर रोक लगाई जाएगी और सूबे में खून की नदियों की जगह दूध की नदियां बहेंगी।































































