चौथे चरण के चुनाव से पहले अमित शाह और राहुल-अखिलेश का रोड शो, जानें किसका रहा जलवा

0
चुनाव
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

यूपी में चौथे चरण के मतदान से पहले मंगलवार को बीजेपी और एसपी-कांग्रेस गठबंधन ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी। संगम नगरी कहे जाने वाले इलाहाबाद में ही दोनों पक्षों ने अपनी ताकत दिखाई। एक तरफ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा। वहीं, दूसरी तरफ अखिलेश और राहुल की जोड़ी ने भी रोड शो में भारी जनसमर्थन के जरिए अपनी ताकत दिखाई। हालांकि दोनों को अपना रोड शो तय स्थान से तीन किलोमीटर पहले ही समाप्त करना पड़ा क्योंकि चुनाव प्रचार का वक्त खत्म हो चुका था। चौथे चरण के लिए प्रचार का मंगलवार को आखिरी दिन था। शाह ने रोड शो के दौरान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

इसे भी पढ़िए :  तमिलनाडु के मुख्य सचिव के घर छापे पर भड़कीं दीदी, कहा- 'यह सिर्फ संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने के लिए है?'

अखिलेश-राहुल का रोड शो बालसन चौराहे से शुरू होकर गोल पार्क अतरसुई पर समाप्त हुआ। चौथे चरण के मतदान से पहले बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और अपना पूरा जोर लगा दिया है। इलाहाबाद की 12 विधानसभा सीटों में बीजेपी का एक भी विधायक नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शाह ने इस इलाके में रोड शो कर अपने प्रत्याशियों के लिए जनता का समर्थन मांगा। अवध और बुंदेलखंड के इस इलाके में सत्ताधारी एसपी और बीएसपी की मजबूत पकड़ है।

इसे भी पढ़िए :  एंटी रोमियो स्क्वॉड अब ‘आशिकों’ को नहीं दे पाएगी ये सज़ा, डीजीपी जावीद अहमद ने दिए निर्देश

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का रोड शो अल्लापुर पुलिस चौकी से सुलाकी चौराहे तक गया। शाह ने अपनी यात्रा के दौरान 3 विधानसभाओं में करीब 6 किलोमीटर लंबी यात्रा की। शाह की यात्रा करीब सवा दो बजे शुरू हुई। शाह के साथ रथ पर फूलपुर से बीजेपी सांसद और यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी थे। शाह की यात्रा के लिए एक ट्रक को रथ का आकार दिया गया था। हजारों समर्थकों की भीड़ के बीच शाह ने यात्रा की शुरुआत की।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी ने दी सफाई, किसी उम्मीदवार के धर्म को लेकर उसे टिकट देने से नहीं किया गया मना
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse