सुप्रीम कोर्ट के उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों का सहायक अध्यापक के रूप में समायोजन रद्द करने का फैसला आने के बाद अब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिक्षामित्रों के लिए सहानुभूति जताई है। अमित शाह ने कहा कि यूपी सरकार इस पूरे मसले पर विचार कर रही है। अमित शाह के मुताबिक, ‘सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सरकार अलग नहीं जा सकती। लेकिन संगठन और सरकार की सहानुभूति शिक्षामित्रों के साथ है। इनकी समस्या पर विचार किया जा रहा है।’

