Use your ← → (arrow) keys to browse
वहीं गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी एक कार्यक्रम के दौरान कड़ा जवाब देने को कहा था। पाकिस्तान का जिक्र करते हुए राजनाथ ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश आतंकवाद का सहारा ले रहा है और प्रॉक्सी वार कर रहा है। सिंह ने आईटीबीपी की राइजिंग डे परेड में कहा, ‘हमारा पड़ोसी देश आंतकवाद का सहारा ले रहा है, प्रॉक्सी वार कर रहा है। लेकिन असली वीर वो नहीं होते जो प्रॉक्सी वार करते हैं, असली वीर वो है जो सीने का बटन खोलकर आंख में आंख डालकर लड़ते हैं।’
#WATCH Anti-Pakistan slogans raised during the wreath laying ceremony of soldier Rifleman Sandeep Singh Rawat in Dehradun (Uttarakhand) pic.twitter.com/WY2qJTKlRu
— ANI (@ANI_news) October 29, 2016
Use your ← → (arrow) keys to browse