फ्लाइट के दिल्ली में लैंड होने के बाद भी आसाराम का ड्रामा चलता रहा। आसाराम ने बिना समर्थकों के उतरने से इनकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस को समर्थकों के साथ आसाराम को उतरने की इजाजत देनी पड़ी। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी भी आसाराम का आशीर्वाद लेने के लिए पैर छूने लगे। पुलिस को एयरपोर्ट स्टाफ और समर्थकों को अलग करने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने इस पूरी घटना की एक रिपोर्ट तैयार कर ली है और वह यह रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। आसाराम को मेडिकल जांच के लिए नई दिल्ली स्थित एम्स लाया गया।
अपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक 16 साल की लड़की ने आसाराम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। लड़की के अनुसार आसाराम ने राजस्थान के जोधपुर के निकट स्थित मनाई गांव आश्रम में इस घटना को अंजाम दिया था। लड़की आश्रम की छात्र थी। लड़की की शिकायत के बाद जोधपुर पुलिस ने आसाराम को 31 अगस्त 2013 को गिरफ्तार कर लिया था। तब से आसाराम जेल में है। हालांकि आसाराम ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। उसका कहना है कि वो पीड़ित लड़की को अपनी बेटी की तरह मानता है।































































