आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अभी से तैयारी शुरू कर दी है। वही वित्त मंत्री व रक्षा मंत्री अरुण जेटली पर बीजेपी का भरोसा बढ़ता जा रहा है। वित्त और रक्षा मंत्रालय जैसे दो बड़े मंत्रालय का भार होने के बावजूद उन्हें गुजरात विधानसभा चुनाव की जिम्मेलदारी दे दी गई है। आने वाले दिनों में गुजरात , कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में चुनाव होने हैं। चुनाव को मद्दे नजर रखते हुए बीजेपी ने कई राज्यों के चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति की है। मोदी की साख के लिए महत्व पूर्ण गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रभारी बनाया गया है। वहीं बीजेपी अध्यवक्ष अमित शाह ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को कर्नाटक का और थवार चंद गहलोत को हिमाचल प्रदेश का प्रभारी बनाया।