आतंकी बुरहान की मौत के बाद कश्मीर के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। पिछले एख हफ्ते से शहर बंद पड़ा है लेकिन तनाव अभी तक बरकरार है। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज से पहले ही कश्मीर में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। एतियात के तौर पर यहां कर्फ्यू लगा दिया गया था। बावजूद इसके दंगा भड़क गया जिसमें एक पुलिसकर्मी की जान चली गई।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के एक पुलिस थाने पर संदिग्ध आतंकवादियों, जिनके साथ पत्थरबाजों की एक भीड़ भी थी, की आेर से फेंके गए ग्रेनेड और की गई गोलीबारी में आज छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘यारीपुरा पुलिस थाने पर पथराव के दौरान भीड़ में से किसी ने पुलिसकर्मियों की तरफ एक ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड हमले के बाद फायरिंग भी हुई।’’ अधिकारी ने बताया कि इस हमले में छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए जिनमें से एक की हालत चिंताजनक है। उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।