सीएम योगी का अधिकारियों पर डंडा,50 साल की उम्र में ही सुस्त अधिकारियों को किया जाएगा रिटायरमेंट

0
yogi
सीएम योगी का अधिकारियों पर डंडा,50 साल की उम्र में ही सुस्त अधिकारियों को किया जाएगा रिटायरमेंट

उत्तर प्रदेश की सत्ता में जब से योगी आदित्यनाथ कमान संभाली है तब से लेकर आजतक पुरे एक्शन में एक के बाद एक निर्णय ले रहे है। आज सीएम योगी आदित्यानाथ का डंडा सूबे में सुस्त कर्मचारियों और अधिकारियों पर चला है। सीएम योगी ने यूपी के सुस्त कर्मचारियों और अधिकारियों को उम्र से पहले रिटायर करने का तक का  ऐलान तक कर दिया है। इतना ही नहीं योगी सरकार ने 50 साल की उम्र में ही सुस्त अधिकारियों को रिटायरमेंट देने का फैसला लिया है।

इसे भी पढ़िए :  सपा कुनबे में कलह जारी, अखिलेश ने चाचा शिवपाल के 5 करीबियों को पार्टी से निकाला

Click here to read more>>
Source: News world India