बीजेपी में शामिल हुईं बरखा सिंह

0
बरखा

दिल्ली कांग्रेस की पूर्व लीडर बरखा सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली. बरखा सिंह को अजय माकन और राहुल गांधी पर सवाल उठाने के चलते कांग्रेस से निष्काषित किया गया था. पूर्व विधायक और दिल्ली महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह, दिल्ली महिला आयोग की भी अध्यक्ष रह चुकी हैं. अरविंदर सिंह लवली के बाद बरखा का बीजेपी में शामिल होना दिल्ली प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के लिए करारा झटका माना जा रहा है. 23 अप्रैल को ही दिल्ली में एमसीडी चुनावों में वोटिंग होनी है.


आपको बता दें कि दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने 20 अप्रैल को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि निगम चुनावों में टिकट वितरण में महिलाओं की अनदेखी की गई है. उन्होंने अजय माकन पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था. इसकी शिकायत उन्होंने कथित तौर पर राहुल गांधी से भी की थी. बाद में बरखा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि वे पार्टी का नेतृत्व करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं हैं.

इसे भी पढ़िए :  कुपवाड़ा में LoC पर 4 घुसपैठिए ढेर, PAK आर्मी की वर्दी में आए थे