दिल्ली कांग्रेस की पूर्व लीडर बरखा सिंह ने आज केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और बीजेपी उपाध्यक्ष श्याम जाजू की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन कर ली. बरखा सिंह को अजय माकन और राहुल गांधी पर सवाल उठाने के चलते कांग्रेस से निष्काषित किया गया था. पूर्व विधायक और दिल्ली महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह, दिल्ली महिला आयोग की भी अध्यक्ष रह चुकी हैं. अरविंदर सिंह लवली के बाद बरखा का बीजेपी में शामिल होना दिल्ली प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस के लिए करारा झटका माना जा रहा है. 23 अप्रैल को ही दिल्ली में एमसीडी चुनावों में वोटिंग होनी है.
Former Congress leader Smt. @barkhasingh45 joins #BJP in the presence of Shri @ShyamSJaju & Shri @VijayGoelBJP.
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) April 22, 2017
आपको बता दें कि दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने 20 अप्रैल को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि निगम चुनावों में टिकट वितरण में महिलाओं की अनदेखी की गई है. उन्होंने अजय माकन पर दुर्व्यवहार का भी आरोप लगाया था. इसकी शिकायत उन्होंने कथित तौर पर राहुल गांधी से भी की थी. बाद में बरखा ने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि वे पार्टी का नेतृत्व करने के लिए मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं हैं.