इरोम शर्मिला ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट देने का ऑफर दिया था और कहा था कि उसे प्रचार के लिए 36 करोड़ रुपए जाएंगे। शर्मिला ने कहा था कि उन्होंने भाजपा का यह ऑफर ठुकरा दिया था।
I am donating Rs 50,000 as my small contribution to her and appeal to everyone to support her. https://t.co/9uEXT1uMn6
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 18, 2017
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चार और आठ मार्च को दो चरणों में चुनाव होना है। चुनाव के परिणाम 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 42 सीटों पर जीत हासिल की थी और ओ इबोबी सिंह एक बार फिर से राज्य के मुख्यमंत्री बने थे। मणिुपर में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले आर्थिक नाकेबंदी का मुद्दा राज्य की राजनीति में हावी दिख रहा है क्योंकि सभी राजनीतिक दल इसका इस्तेमाल प्रमुख मुद्दे के रूप में करने की कोशिश कर रहे हैं।