इंटर टॉपर्स स्कैम अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बिहार के शिक्षक भी नकल करते हुए कैमरे में कैद हो गए। मामला दरभंगा का है। यहाँ 437 अनट्रेंड नियोजित शिक्षक ‘डिप्लोमा इन प्राइमरी एलीमेन्ट्री एजुकेशन’ की परीक्षा दरभंगा के प्लस टू पूर्वांचल उच्च विद्यालय में देने पहुंचे। डिप्लोमा हासिल करने के लिए ये शिक्षक नकल करने में इतने मशगूल थे कि कैमरों ने उनकी हरकतों को कैद कर लिया।
इसे भी पढ़िए : राम मंदिर वाले बयान से पलटे BJP नेता केशव प्रसाद मौर्य, चुनाव आयोग कर सकता है कार्रवाई
नेटवर्क 18 के मुताबिक जब इन शिक्षकों की नजर कैमरे पर पड़ी तो ये सब भड़क गये और मीडियाकर्मियों को परीक्षा केन्द्र से बाहर कर दिया। इस पूरे प्रकरण पर जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी तो उन्होंने इस संबंध बात करने से साफ मना कर दिया।
































































