बिहार में लगातार हुई भारी बारिश के कारण अचानक आयी बाढ़ से बिहार बेहाल है। कुछ जिलों पूर्णिया, अररिया और किशनगंज में पानी का जलस्तर कम हो रहा है, जबकि कटिहार और उस दिशा के दूसरे इलाक़ों की ओर बढ़ रहा है। बाढ़ से प्रदेश में अब तक 72 लोगों की मौत हो जाने के साथ ही बाढ से 14 जिलों की 73।44 लाख आबादी प्रभावित हुई है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के नियंत्रण कक्ष के मुताबिक, बिहार के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर और मुजफ्फरपुर जिलों के साथ अब गोपालगंज जिले के भी कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी पहुंच गया है। राज्य के 14 जिलों के 110 प्रखंड की 1,151 ग्राम पंचायतों की 73 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित है।