सृजन घोटाले के आरोपी महेश मंडल की मौत

0

बिहार में कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले में गिरफ्तार नाजिर महेश मंडल की रविवार रात भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गयी है। दरअसल महेश मंडल कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे।

इसे भी पढ़िए :  क्या होगा ‘आप’ का? मंत्री पद से हटाए गए कुमार विश्वास के करीबी कपिल मिश्रा आज करेंगे बड़ा खुलासा

कैंसर के चलते महेश मंडल की किडनी खराब हो गई थी जिससे उनकी मौत हो गई। सृजन घोटाले में आरोपी नाजीर महेश मंडल को 15 अगस्त को सृजन घोटाले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।

इसे भी पढ़िए :  खान और तंजील के परिजनों को केजरीवाल ने दिया 1-1 करोड़ रूपए

बिहार के इस कथित करोड़ों रुपये के सृजन घोटाले को अफसरों, कर्मचारियों, बैंकों और सृजन की मिलीभगत से साल 2009 से अंजाम दिया जा रहा था। इस घोटाले में जिला कल्याण कार्यालय में तैनात आरोपी नाजिर महेश मंडल को 15 अगस्त की शाम कोर्ट में पेश किया गया था। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़िए :  तो क्या अभी मुख्यमंत्री की ट्रेनिंग ले रहे हैं अखिलेश यादव?

Click here to read more>>
Source: AAJ TAK