बिसाहड़ा कांड: रवि राणा की मौत को भुनाने की कोशिश कर रही है बीजेपी!

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बिसाहड़ा कांड में महेश शर्मा बोले इस लड़ाई में गांववालो के साथ है
dad-raj
वहीं यहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा बोले कि वो इस लड़ाई में गांववालों द्वारा बनाई गई कमेटी के साथ खंभे की तरह खड़े रहेंगे। इसके साथ ही खबर है कि महेश शर्मा कमेटी के सदस्यों के साथ भी वार्ता करेंगे। बता दें कि  गांववालों ने रवि की मौत के लिए पुलि्स प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और उसकी मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिेए एक कमेटी गठित की है। वहीं इस दौरान मृतक रविक की पत्नी पूजा की रो-रोकर हालत इनती खराब हो गई किइ उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश मंत्रिमंडल का सातवीं बार हुआ विस्तार, चार नए चेहरों को मिली जगह

गांव वालो ने एक पोस्टर लगाया हुआ है जिसमें बिसाहड़ा गांव के लोगों और मृतक रविा के परिजनों की 5 मांगें लिखी है। बता दें कि गांववाले र‌वि का अंतिम संस्कार इसीलि‌ए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं। उनका कहना है कि जबतक उनकी मांग नहीं मानी गई तब क वो रवि  का अंतिनम संस्कार नहीं करेंगे। पूरे गाव में पंचायत में भारी भीड़ जुटी हुई है पुलिस की तैनाती की गई है।

इसे भी पढ़िए :  जयललिता की अंतिम यात्रा शुरू, मरीना बीच पर जमा हुए लाखों समर्थक
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse