बिसाहड़ा कांड में महेश शर्मा बोले इस लड़ाई में गांववालो के साथ है
वहीं यहां पहुंचकर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा बोले कि वो इस लड़ाई में गांववालों द्वारा बनाई गई कमेटी के साथ खंभे की तरह खड़े रहेंगे। इसके साथ ही खबर है कि महेश शर्मा कमेटी के सदस्यों के साथ भी वार्ता करेंगे। बता दें कि गांववालों ने रवि की मौत के लिए पुलि्स प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और उसकी मौत की सच्चाई का पता लगाने के लिेए एक कमेटी गठित की है। वहीं इस दौरान मृतक रविक की पत्नी पूजा की रो-रोकर हालत इनती खराब हो गई किइ उसे अस्पताल पहुंचाना पड़ा।
गांव वालो ने एक पोस्टर लगाया हुआ है जिसमें बिसाहड़ा गांव के लोगों और मृतक रविा के परिजनों की 5 मांगें लिखी है। बता दें कि गांववाले रवि का अंतिम संस्कार इसीलिए नहीं कर रहे हैं क्योंकि उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं। उनका कहना है कि जबतक उनकी मांग नहीं मानी गई तब क वो रवि का अंतिनम संस्कार नहीं करेंगे। पूरे गाव में पंचायत में भारी भीड़ जुटी हुई है पुलिस की तैनाती की गई है।