अमेठी पहुंचकर बीजेपी के नेता बोले-यह किसी की जागीर नहीं

0
बीजेपी के नेता

उत्तर प्रदेश में रायबरेली के फुरसतगंज में बीजेपी के नेता पहुचें जिसमें केंद्रीय उद्योग मंत्री स्मृति ईरानी राजीव गांधी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट के नवनर्मित भवन का शुभारंभ करने पहुंची। उनके साथ केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व केंद्रीय पेट्रोलयिम मंत्री धमेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे।

शुभांरभ के समय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांगेस पर अमेठी का विकास में उपेक्षात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाया। कहा कि केवल झूठे आश्वासनों और संदेश यात्राओं को निकालने से क्षेत्र का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने क्षेत्र के विकास के नाम पर इस पेट्रोलियम संस्थान को अब तक महज 129 करोड़ ही दिए हैं, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अपने दो वर्ष के शासनकाल में इस संस्थान को 302 करोड़ रुपये दे चुकी है। भाजपा विकास के नाम पर दलगत राजनीति नहीं करती।

इसे भी पढ़िए :  यूपी पुलिस की बड़ी सफलता! 24 घंटे में ढूंढ निकाला कठेरिया का कुत्ता

बीजेपी के नेता ने कहा कि अमेठी किसी की जागीर नहीं है। इस क्षेत्र का अब तक कोई भी विकास नहीं हुआ। इसका जिम्मेदार सिर्फ कांग्रेस परिवार ही है। पेट्रोलियम मंत्री ने अमेठी सांसद राहुल गांधी के इस आरोप को सिरे से नकार दिया कि उन्हें इसके उद्घाटन की सूचना नहीं दी गई।

इसे भी पढ़िए :  राहुल आजकल भाषण नहीं देते, बल्कि बिलखते हैं: रविशंकर प्रसाद

राहुल को साथ लाऊंगा अगली बार, कहा कि अब मैं जब भी यहां भविष्य में आऊंगा तो यहां एक रात गुजारूंगा और प्रयास करूंगा कि राहुल गांधी को स्वयं अपने साथ लेकर यहां आऊ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह की बातें कहकर जनता  को गुमराह करना चाहती है। उसका यह प्रयास कभी सफल नहीं होगा।

इसे भी पढ़िए :  JNU के लापता छात्र नजीब के बारे में दिल्ली पुलिस का नया बयान, पढ़िए-अब क्या कहा ?

इसके पूर्व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने क्षेत्र में वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर और इग्नू केंद्र खोले जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे अमेठी के विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगी। इसके पहले तीनों केंद्रीय मंत्रियों के फुरसतगंज एयरपोर्ट पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर संस्थान का शुभारंभ किया।