बीजेपी करेगी भ्रष्टाचार खत्म
केंद्र में ढाई साल से नरेंद्र मोदी की सरकार है। सरकार बनने से पहले हमने वचन लिया था कि अगर देश कि जनता मोदी की पीएम बनने का मौका देती हो देश से भ्रष्टाचार खत्म कर देंगे और मोदी जी ने ये साबित किया है। इन ढाई सालों में विरोधी भी प्रधानमंत्री पर भ्रष्टचार का आरोप नहीं लगा सकते हैं। नोट बंदी की प्रक्रिया से बसपा, आप, कांग्रेस, सपा में हाय तोबा मची है। इसे लेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी जेपी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान और प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू समेत कई बड़े बीजेपी नेता शनिवार को ही दून पहुंच गए थे। इन्होंने यात्रा पर जाने वाले रथों का विधिवत पूजन कर कांग्रेस सरकार को बदलने की हुंकार भरी।
दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर देहरादून के पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पहुंचे। जहां से वे बन्नू स्कूल स्थित रैली स्थल पर सभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। वह यहीं से परिवर्तन रथ यात्रा के दो रथों को हरी झंडी दिखाएंगे। इनमें एक रथ कुमाऊं मंडल के लिए निकलेगा, जबकि दूसरा गढ़वाल मंडल में भ्रमण करेगा।