दिल्ली-आगरा हाईवे पर ट्रॉली बैग में मिली अर्द्धनग्न महिला की लाश

0

 

दिल्ली:

पुलिस को उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में दिल्ली-आगरा राजमार्ग पर एक नहर के किनारे एक महिला की लाश मिली है जो ट्रॉली वाले सूटकेस में बंद करके वहां फेंकी गई थी।

पुलिस के अनुसार युवती की हत्या करके लाश को यहां लाकर ठिकाने लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़िए :  बुलंदशहर नाबालिग रेप पीड़िता के पिता का दर्द, कहा “मुझे गुस्सा आता है, ऐसा लगता है जैसे जहर खाकर मर जाऊं”

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को रैपुराजाट गांव के लोगों ने जंगल इलाके में एक छोटी नहर के किनारे एक सूटकेस के पड़े होने की जानकारी दी, जिस पर मक्खियां भिनभिना रही थीं।

पड़ताल के दौरान पुलिस को उसमें एक युवती की लाश मिली जिसकी आयु संभवत: 35 से 40 वर्ष के बीच है। युवती के पेट, छाती, और हाथ पर बेतहाशा चाकू मारे जाने के निशान थे तथा उसकी लाश अर्धनग्न अवस्था में मिली है।

इसे भी पढ़िए :  मोदी सरकार के दोहरे रवैये की वजह से पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी: नीतीश कुमार

खास बात यह थी कि उसके किसी भी आभूषण को हाथ नहीं लगाया गया था। उनके कानों में बाली, गले में सोने की चेन-लॉकेट, पैरों में बिछुए आदि पहने हुए थे।

इसे भी पढ़िए :  यूपी में विदेशी पर्यटक अपोजिट सेक्स वालों से हाथ ना मिलाएं: पर्यटन मंत्री

घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे एसपी सिटी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मारी गई महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है।

उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उसकी कहीं और हत्या करके लाश यहां लाकर फेंकी गई है।