RSS के दफ्तर पर फेंका गया बम, 3 कार्यकर्ता हुए घायल

0
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

वहीं हाल ही में राज्य के कन्नूर जिले में कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के 30 साल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। एक अन्य घटना में थालीपरंबा स्थित आरएसएस के कार्यालय पर एक देसी बम फेका गया था। हालांकि उस समय घटना में कोई हताहत नहीं हुआ था।

इसे भी पढ़िए :  आतंकी हमलों का अध्ययन करने बांग्लादेश जाएगा एनएसजी का एक दल

ये दोनों बम आरएसएस के नारूवामूडू और मट्टनऊर के इलाके में बने दफ्तरों पर फेंके गए। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इन घटनाओं का विरोध किया है। उन्होंने राज्य में बंद का ऐलान किया है। गौरतलब है कि RSS के दफ्तरों पर बम फेंके जाने के कुछ घंटे पहले ही CPI(M) नेता की एक जन सभा में बम फेंका गया था। उस घटना में एक शख्स जख्मी हो गया था।

इसे भी पढ़िए :  पाकिस्तान के क्वेटा में अस्‍पताल में धमाका, 15 लोगों की मौत, 35 घायल

केरल में CPM-RSS के बीच ऐसी लड़ाईयां होती रहती हैं। इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आती रही हैं। दोनों के बीच यह लड़ाई मई 2016 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से शुरू हुई है। उसमें लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) सत्ता में आई थी। LDF में कुल 12 पार्टियां शामिल हैं। जिसमें से सबसे ज्यादा विधायक CPI(M) के ही हैं। केरल विधानसभा में CPI(M) के कुल 58 विधायक हैं। वहां कुल विधानसभा सीटों की संख्या 140 है। उसमें से LDF ने कुल 91 जीती थीं।

इसे भी पढ़िए :  अफगानिस्तान में अमेरिकी बेस पर जोरदार बम धमाका, तीन की मौत, कई घायल
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse