BREAKING NEWS: हाथरस के सादाबाद SDM कोर्ट में देसी बम से धमाका, देखें वीडियो

0
धमाका

हाथरस के सादाबाद तहसील की एसडीएम कोर्ट में रविवार शाम देशी बम से धमाका किया गया, धमाके से कोर्ट में लगे पंखे की पंखड़िया तक मुड गईं, हालांकि इस धमाके में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है। लेकिन सुरक्षा पर बड़े सवाल जरूर खड़े हो गए हैं

इसे भी पढ़िए :  अमरनाथ हमले के विरोध में बजरंग दल की गुंडागर्दी, मुस्लिम शख्स को मारा थप्पड़, कहा- बोल भारत माता की जय

कोर्ट के अंदर मौके से सुतली बम्ब और देशी कुल्हड़ भी बरामद हुए हैं। जानकारी होने के बाद एसडीएम सादाबाद मौके पर पहुंचे और मामले की जाँच में जुट गए। कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था होने के वावजूद इस धमाके से सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है। फिलहाल सादाबाद तहसील के एसडीएम अभिषेक कुमार ने घटना की जानकारी दी।

इसे भी पढ़िए :  शशिकला का बेंगलुरु में सरेंडर, जेल में करना होगा कठिन परिश्रम

शक है कि कुछ शरारती तत्वों ने इस धमाके को अंजाम दिया है।

वीडियो पर क्लिक करें और घटना की तस्वीरें और SDM का बयान सुने

इसे भी पढ़िए :  जवानों ने मार गिराए 6 उग्रवादी, एक जवान घायल