भाइयों ने की बहन की बेरहमी से हत्या-जानिए क्यों

0
भाइयों ने की

कौशाम्बी:भाषा: कौशाम्बी में भाइयों ने बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। राखी आ रही है। हर बहन अपने भाई से अपनी रक्षा की उम्मीद करती है। लेकिन कौशाम्बी में इसके उल्टा हुआ। चालीस साल से अपनी कलाई पर जिस बहन से राखी बंधवाते थे, उसी बहन की हत्या कर दी। कौशाम्बी के मंझनपुर इलाके में दो भाइयों ने अपनी ही 40 वर्षीय बहन की कुल्हाड़ी से कथित तौर पर काटकर हत्या कर दी।पुलिस ने आज बताया कि सुरेश और नरेश नाम के दो भाइयों ने कल उस समय अपनी बहन सुबीहिती देवी की हत्या कर दी जब वह अपने घर में अकेली थी।हत्या के पीछे के मकसद का अभी तक पता नहीं चल पाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़िए :  दिल्ली: दिवाली पर झुलसने संबंधी 300 से अधिक घटनाएं आयीं सामने